भरपूर चुनार मैं 3 दिन से लाइट न मिलने से स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को घेरा

संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा
की रिपोर्ट जिओ टीवीTAR टीवी TST न्यूज़

भरपूर चुनार मैं 3 दिन से लाइट न मिलने से स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को घेरा

पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर के जल जाने की वजह से भरपुर मोहल्ले के लोगों को लाइफ नहीं मिल रही थी इस उम भरी गर्मी में लोग दिन और रात बताना मुश्किल हो गया था बिजली विभाग के अधिकारी केवल दिलसा दे रहे थे जब लोगों का गुस्सा फूटा तो उन्होंने बिजली विभाग ऑफिस को घेर लिया एसडीओ के आने के बाद तत्काल 100 कवि का ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई लेकिन स्थानीय लोगों का यह कहना था कि हम लोगों को ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए लोड ज्यादा होने की वजह से ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहे हैं स्थानीय लोगों ने एसडीओ को एप्लीकेशन के माध्यम से 3 से 4 दिन में ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की बात कह कर एप्लीकेशन दिया एसडीओ ने बताया कि जल्द से जल्द ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा लेकिन तत्काल में आप लोगों को लाइन सप्लाई हो इसके इसके लिए 100 कवि का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिसे कि आप लोगों को तुरंत लाइन उपलब्ध कराया जा सके और इस उमश भरी गर्मी से राहत मिले इस मौके पर वहां उपस्थित रहे लोग ओमप्रकाश मौर्य चेतनारायण मौर्य पूर्व सभासद गौतम अखिलेश वर्मा अनिल कुमार छोटेलाल कमलेश सौरव लाल मौर्या कमलेश कुमार कुशवाहा लकी मोर्य निखिल मौर्य भोला कुशवाहा चंद्रबली कुशवाहा राघवेंद्र कुशवाहा पिंटू मौर्य गीता देवी आभा सिंह विद्यावती देवी मुन्नी देवी उर्मिला देवी गुड़िया देवी मुनक्का देवी उर्मिला देवी धनवंती देवी आशा देवी सरिता देवी भारी संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे वहां उपस्थित रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours