Tuesday, January 20, 2026
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedहिंदू सम्मेलन तथा धाम यज्ञ का किया गया भव्य आयोजन चुनार रामलीला...

हिंदू सम्मेलन तथा धाम यज्ञ का किया गया भव्य आयोजन चुनार रामलीला मैदान पर

चुनार, मीरजापुर। नगर के रामलीला मैदान पर सकल हिंदू समाज द्वारा सोमवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय साहू ने किया।कार्यक्रम के शुरुआत में भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता कमलेश जी ने कहा कि समाज को बचाना है इसलिए हिंदुत्व का कार्य प्रासंगिक है। पर्यावरण स्वदेशी अपनाना होगा जिससे हमारा जीवन सफल होगा, जीवन के जो कर्तव्य हैं उसका पालन करना है जीवन के चार लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सबका साथ और सबका विकास होना चाहिए उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में बच्चों को संस्कार नहीं दिया जा रहा है, उनको स्वतंत्रता की जगह स्वच्छंदता स्वच्छंदता दी जा रही है इसलिए समाज में गिरावट आई है। सबल सशक्त राष्ट्र ही हिंदुओं के लिए श्रेयस्कर है इसलिए हम सबको मिलकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना होगा। ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी संस्कृति वैज्ञानिक व्यवस्था से जुड़ा हुआ है विज्ञान का आविष्कार 16 वीं शताब्दी के बाद हुआ जबकि प्राचीन काल से हम व्यवस्थाओं को अक्षरसः ज्योतिष व अन्य विद्या के माध्यम से प्रस्तुत करते रहे हैं। सनातन की अवधारणा हमेशा से सर्वे भवंतु सुखिनः की रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विंध्याचल विभाग के सह कार्यवाह रामबालक जी ने कहा कि यह वर्ष ऐतिहासिक है क्यों कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हुए हैं और संघ के 100 वर्ष पूर्ण हुए हैं इसलिए यह वर्ष अपने आप में गौरवशाली है। उन्होंने कहा कि हिंदू कोई जाति, समूह या विशेष नही है। ग्रंथ के आधार पर बताया कि हिमालय से समुद्र के बीच में रहने वाले सभी हिंदू हैं चाहे वह व्यक्ति हो, पर्वत, नदियां या जो भी हों सब हिंदू की श्रेणी में आते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय साहू एवं संचालन श्यामधर चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान नगर संघ चालक गोविंद जी, जिला प्रचारक आलोक जी, नगर कार्यवाह विवेक जी, नगर सह कार्यवाह धीरज जी,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय,ज्योति प्रकाश सिंह, अमित चतुर्वेदी,विजय वर्मा, विजय बहादुर सिंह,अनिल गुप्ता,अखिलेश मिश्रा,चंद्रहास गुप्ता ,राजू गुप्ता,आलोक श्रीवास्तव,विपुल रस्तोगी,विकास कश्यप,किशन मोदनवाल,नंद लाल केशरी,उमाकांत द्विवेदी,कलाधर चतुर्वेदी,विनोद शर्मा,श्रीधर चतुर्वेदी,ब्रह्मानंद कुशवाहा, अमित गुप्ता,पवन जायसवाल,रेनू श्रीवास्तव,अमित सिंह,आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments