श्री गणेश प्राकृति योग हेल्थ केयर द्वारा, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है
राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके पर 18 November को समय 10 बजे से 2 बजे निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कास्य थाली फुट
मसाज निशुल्क किया जाएगा। आप सभी एक बार वहां जाएं और इस मसाज के विषय में जानकारी ली और इसे क्या फायदे हैं इसके बारे में भी डॉक्टर की सलाह ले इस समय सभी लोग घुटने कमर और जोड़ों के दर्द से काफी परेशान रहते हैं उसका बहुत ही सुंदर और एक अच्छे तरीके से इलाज किया जा सकता है इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा भी मिल रहा है तो आप सभी एक बार यहां जाएं और अपना इलाज अवश्य कारण जिनको जोड़ो और कमर घुटनों में दर्द हो साथ ही साथ
कांस्य थाली फुट मसाज के कई फायदे हैं, जिनमें पैरों और एड़ियों के दर्द से राहत, शरीर की गर्मी और थकान कम होना, तनाव व चिंता से राहत शामिल हैं। यह आंतरिक अंगों को डिटॉक्स करने, पाचन में सुधार करने और अच्छी नींद को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकती है।
श्री गणेश प्राकृति योग हेल्थ केयर
पता टेकौर किला रोड़, गांधी पार्क के पास चुनार मिर्जापुर
मोबाइल 9170125235