


संवाददाता सुनील कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट जिओ टीवी tst न्यूज़
भारतीय किसान मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी महोदय को दिया गया तहसील दिवस पर विज्ञापन
दुर्गा जी मूर्ति मोहनी से रामबाग मोड तक अधूरे पड़े सर्विस लेन वह दुर्गा जी मोड पर सुलभ शौचालय न होने और नगर में वाहन स्टैंड के संबंध में दिया गया ज्ञापन
चुनार दुर्गा जी मोड त्रिमुहानी से अधूरे पड़े सर्विस लेन व पुलिया रामबागमोड तक का निर्माण कार्य कराया जाने के संबंध में बार-बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराए जाने के बावजूद अभी तक सर्विस लेन निर्माण न होने के कारण बहुत से जाने जा चुकी है व वह मुख्य दुर्घटना का केंद्र बना हुआ है उसे पर जल्द से जल्द रास्ता बनाना जरूरी है इसी तरह दुर्गा जी त्रिमुहानी व छत्तीसगढ़ मार्ग पर दोनों साइड बीच रोड में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत देते हुए खोदे गए हैं दुर्घटना में 5 जुलाई को साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया समय रहते अगर निर्माण कार्य नहीं हुआ तो ऐसे अनगिनत घटनाएं होती रहेगी हाईवे से समसपुर संपर्क मार्ग एन एच रोड़ निर्माण के समय से ध्वस्त है जिस गांव वासियों का आवागमन बाधित है उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है दुर्गा जी मोड त्रिमुहानी पर एक भी सुलभ शौचालय न होने के कारण स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों को काफी अशुद्धाओं का सामना करना पड़ता है शौचालय का निर्माण जनहित में करना बहुत ही आवश्यक चुनार रेलवे क्रॉसिंग से टैगोर किला मोड तक अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भरपूर सीसी दुकान नंबर एक कोटेदार राजाराम यादव द्वारा गला वितरण में काफी अनियमित भारती जा रही है जांच उपरांत सूचित कार्रवाई की जाए भंवरी धरारा समसपुर गांव में सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए अजय लाल पटेल जुबेर हाशमी अशोक चंद्रावल कमर वसीम अजय यादव शकील लाइन अमरेश कुमार शर्मा प्रेम शंकर पांडे मुन्ना चौबे शरद कुशवाहा जनार्दन त्रिपाठी पारस कुमार राजकुमार जायसवाल आदि लोग वहां उपस्थित रहे