
दिनांक 7.4.2025 को भारतीय किसान मोर्चा कार्यालय नूरी नगर चुनार मिर्जापुर पर ईद मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे चुनार नगर अध्यक्ष मंसूर अहमद सुरेंद्र मिश्र अंकुर जी ने अपनी कविताओं से चांद चांद लगा दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता शकील लाइन ने किया संरक्षक जनार्दन त्रिपाठी अजय लाल पटेल प्रेम शंकर पांडे भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना चौबे उपाध्यक्ष शरद कुशवाहा जुबेर हाशमी हैदर अली कोषाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल एडवोकेट अनिल कुमार मिश्रा पत्रकार शाहिद आलम टीवी 18 इंडिया न्यूज़ सुनील कुशवाहा TST NEWS बसंत लाल श्रीवास्तव आज प्रेस संत पाल सिंह बबलू अशोक पाल भानु यादव संजीव कुमार तथा भारी संख्या में लोग ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें हिंदू मुसलमान भाई अपने भाईचारे एकता का एक मिसाल भी दिया और गंगा जमुना की तहजीब को कायम रखते हुए ईद मिलन होली मिलन तथा नवरात्रि की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी गई