
रामनवमी के शुभ अवसर पर निकली प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा।
शोभायात्रा में रामभक्तो ने लगाए जय श्री राम के नारे।
राघव जी मंदिर में सुंदर कांड का हुआ आयोजन।
चुनार मिर्जापुर राघव जी सेवा समिति के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर रविवार को गंगेश्वर नाथ स्थित श्री राघव जी मंदिर से सायं काल 6 बजे भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का शुभारंभ श्री राघव जी मंदिर होकर गंगेश्वर नाथ,सद्दुपुर मोहाना, गोला बाजार,चौक,सर्राफा बाजार होते हुए श्री राघव जी मंदिर पर समापन हुआ। यात्रा में जय श्री राम के उदघोष से वातावरण राम मय हो गया। मंदिर में सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया गया। और भक्तों में प्रसाद भी वितरण किया गया। इस दौरान गौरी नाथ दीक्षित, सतेंद्र नाथ द्विवेदी,नंदकिशोर तिवारी,लक्ष्मी शंकर पांडेय,बी प्रसाद,धीरेन्द्र दुबे, भरत जौहरी,बचाऊ लाल सेठ , गोविंद जायसवाल,प्रतीत राव वैद्य,संजय साहू,राजेश साहू,राजेश जायसवाल,सुजीत यादव,राजन अवस्थी,विकास कश्यप,सतेंद्र दुबे,कान्हा जायसवाल,विनोद जायसवाल,अंशु अग्रवाल,अंशु सेठ,राजेंद्र यादव,अमित सेठ,डब्लू मिश्रा,चंदन सेठ,संजय केशरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्य, कस्बा चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा,उपनिरीक्षक सरोज चौबे,हेड कांस्टेबल सुमित सिंह,रविंद्र सिंह,विमलेश सिंह, इंद्रबली राय,धनराज यादव,नौशाद अली,कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह इत्यादि मौजूद रहे।