Wednesday, April 9, 2025
HomeUncategorizedश्रीराम शोभा यात्रा में दिखा गंगा जमुना का तहजीब शोभा यात्रा में...

श्रीराम शोभा यात्रा में दिखा गंगा जमुना का तहजीब शोभा यात्रा में राम भक्तों का फूलों से स्वागत और पानी पिलाकर अभिनंदन करते हुए राइन परिवार के लोग

श्री रामनवमी शोभायात्रा के इस कार्यक्रम में चुनार पी डी एन डी इंटर कालेज गेट के पास आज ईद के इस शुभ अवसर पर राइन समाज संगठन के प्रदेश संरक्षक यासीन राइन परिवार के द्वारा एक भाईचारे का बहुत ही बेहतरीन मिसाल दिखाऔर संदेश देखने को मिला जुम्मन राइन कमर वसीम शकील राइन के द्वारा जुलूस में आए सभी राम भक्तों का भाभय स्वागत और अभिनंदन कर जलपान कराकर एक गंगा जमुना के तहजीब को सावरा
जगदीश गुप्ता विवेक सिंह दीपक कुशवाहा आर्मी रिटायर चंद्रहास गुप्ता बचाऊ लाल सेठ किशन मदनवाल आंसू राय अखिलेश मिश्रा मुन्ना पंडित सतीश दुबे संजय सोनकर लक्ष्मीकांत गुप्ता बबलू साहनी मंगरु साहनी चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य अपने पूरे दल बल के साथ इस जुलूस में चलते हुए दिखाई दिए जिसमें किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसकी भी पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से देखा गया उनके द्वारा एकल विद्यालय की महिलाएं भी भारी संख्या में जुलूस में शामिल रही जिसका नेतृत्व चुनार की रानी सेठ और रेनू श्रीवास्तव करती हुई नजर आई स्टेशन हनुमान मंदिर से होकर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रास्ते से होते हुए चुनार कचहरी थाना होते हुए बालूरघाट चुनर पर जाकर समाप्त हुआ गंगा आरती के बाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments