खबर सोनभद्र में
अचानक गुमती आग लग गई
आज बता दें कि अचानक गुमती में आग लग गई रॉबर्ट्स गंज PWD रोड के किनारे एक मजदूर अपना सामान रखकर काम करता था गुमती में पचास हजार रुपए का रखा था मौके पर पहुंच कर अगल बगल वाले आग काबू पाने का कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली ततुरंत फायर विजेट को बुलाया गया तब आग को काबू पाया गया और पुलिस पहुंचकर जनता को दूर किया और आग के चपेट मे कई गुमती जल गई शासन प्रशान चंपे चंपे लगे हुए थे किसी भी प्रकार का अपना अपना जान बचाकर भागने लगे लोग और कई गाड़ियां से पानी की व्यवस्था किया गया
सोनभद से संवादाता चंद्र प्रकाश की रिपोर्ट
अचानक गुमती आग लग गई
RELATED ARTICLES