


पत्रकार सम्मान समारोह व होली मिलन समारोह सरदार सेना द्वारा किया गया सम्मान समारोह जिसमें सभी पत्रकारों का सम्मान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर किया किया सम्मान
नरायनपुर मिर्जापुर ग्राम स्वराज मिशन के तहत सरदार सेना चली गांव की ओर … डॉ आर एस पटेल
होली मिलन समारोह व पत्रकार सम्मान समारोह में सरदार सेना के पदाधिकारियों ने भरी हुंकार, पंचायत चुनाव में उतरेंगे सरदार सेना के क्रांतिकारी
अवगत कराना है कि आज सरदार सेना मिर्जापुर जिला इकाई द्वारा चुनार विधानसभा के रूपपौधा स्थित सीता वाटिका में क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधुओ एवं का सरदार सेना के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ..
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. एस. पटेल एवं अध्यक्षता सरदार सेना जिला प्रभारी रविशंकर सिंह पटेल जी एवं संचालन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष सुनील फ़ौजी व प्रदेश संगठन प्रभारी एड. रामलाल पटेल ने किया।
क्षेत्र के सम्मानित पत्रकारों एवं सरदार सेना के सैकड़ो पदाधिकारी के सम्मान समारोह के दौरान सरदार सेना आई है एक नई रोशनी लाई है का नारा गूँज रहा था। आज इस समारोह में दर्जनों साथियों ने सदस्यता ग्रहण किया एवं क्षेत्र के दो प्रमुख व्यवसायी क्रमशः महेंद्र सिंह पटेल उर्फ मुन्ना मैनेजर को सरदार सेना का प्रदेश कोर कमेटी सदस्य एवं चुनार विधानसभा प्रभारी तथा चंद्रभान सिंह टिंकू बाबा को प्रदेश को और कमेटी सदस्य एवं विधानसभा मड़िहान प्रभारी नियुक्त किया गया इस दौरान सरदार सैनिकों के बीच से जय जय सरदार के नारे गूँज रहे थे.।
वक्तव्य के दौरान पत्रकार साथियों ने सरदार देना संगठन को सामाजिक क्रांति का अग्रदूत बताया और कहा कि हमें उम्मीद है कि सरदार सेना सामाजिक संगठन गांव गांव मजलूमों के लिए एक बड़ा सहारा बनकर उभर रहा है।
इस दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समस्त पत्रकार बंधुओ को सरदार सेना सम्मान पत्र से अलंकृत किया गया। जिनका नाम क्रमशः अशोक विश्वकर्मा , संतोष विश्वकर्मा, विजय सिंह पटेल, सुनील कुशवाहा TST NEWS,शीतलेश्वर पाठक,देवानंद उपाध्यक्ष, राजेश अग्रहरि, गोपी मिश्रा, शाहिद आलम, राजेश जायसवाल, राजकुमार पटेल, फजेंद्र शास्त्री, श्री प्रकाश गुप्ता,निसार अहमद संसार पाठक, राजेश यादव, अब्दुल्ला हाशमी,शालेहा खान, यासीन खान, प्रवीण पटेल,मिथिलेश मौर्य, सुधाकर सिंह,राजेश दुबे, अरविंद दुबे, आलोक द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, महेंद्र सिंह, कमलेश पाठक, राजेश सिंह पटेल,अजय श्रीवास्तव, हौसला त्रिपाठी, गौरी शंकर सिंह, अवधेश त्यागी, सतीश मिश्रा, सूरज कुमार निषाद, रामकुमार, पटेल, सरिता सिंह,कमलेश पाठक, विनय सिंह पटेल सहित सैकड़ो सम्मानित पत्रकार साथियों का सम्मान समारोह संपन्न किया गया।