दुर्गा जी मंदिर पर हुआ भीषण हादसा पिकअप और बाइक में हुई जोरदार टक्कर
चुनार दुर्गा जी मंदिर पर हुआ भीषण हादसा पिकअप और बाइक में हुई जोरदार टक्कर जिसमें घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जी पिकअप से बाइक की टक्कर हुई है वह पिकअप पड़ा चुका है जिसे थाने पर ले जाया गया मौके पर शांति व्यवस्था बरकरार है बाइक सवार व्यक्ति ओपन का रहने वाला है पिकअप जिससे एक्सीडेंट हुआ है बाइक सवार का वह घोरावल सोनभद्र का रहने वाला है घटना लगभग 1:30 की बताई जा रही है